स्टॉक मार्केट में निवेश की अगर बात की जाये तो पिछले 4 से 5 सालो में भारत में लोगो का रुझान काफी ज्यादा बढ़ चूका है, और स्टॉक मार्केट में लोगो के रुझान के पीछे कुछ मुख्य कारण है-
- इन्टरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल करने वालो की बढती हुई संख्या
- मोबाइल द्वारा रियल टाइम में स्टॉक खरीदना और बेचना संभव
- स्टॉक मार्केट के सम्बन्ध में जानकारी मोबाइल इन्टरनेट पर उपलब्ध होना,
- निवेश के अन्य विकल्पों (बैंक जमा, सोना) से काफी अधिक लाभ की सम्भावना
अब ऐसे में अगर आप भी स्टॉक मार्केट में निवेश की शुरुआत करना चाहते है, लेकिन आपको ये समझ नहीं आ रहा कि स्टॉक मार्केट में निवेश की शुरुआत कैसे की जाए, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े| ये पोस्ट आप सभी के लिए है, जो स्टॉक मार्केट में निवेश करना चाहते है, लेकिन निवेश के पूर्व अक्सर इस सवाल में उलझ जाते है कि आखिर स्टॉक मार्केट में निवेश की शुरआत कैसे करे।
हिंदी में शेयर मार्किट की जानकारी मिलना कठिन होता है। शेयर मार्किट की जानकारी केवल कुछ लोगों तक ही सिमित क्यों रहे? शेयर मार्किट में निवेश करने के लिए कोई अलग तरह की प्रतिभा या योग्यता नहीं चाहिए| कोई भी कोशिश करके शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट एवं ट्रेडिंग कर सकता है|
इक्विटी वेज़(Equity Ways) आपको शेयर बाजार के तकनीकी पहलुओं से हिंदी में अवगत कराएगा। शेयर बाजार के अलावा आपको यहाँ बताया जायेगा बीमा, निवेश और म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में भी| इसके आलावा जानिये टैक्स बचाने के तरीके| साथ ही पैसा बचाने के तरीके और फाइनेंस जगत की तमाम छोटी बड़ी जानकारियाँ| शेयर बाजार में निवेश करने से पहले आपको सिखाये जायेगे वह पहलु जिनसे आपको पता चले कि कैसे करें कमाई और कैसे बचें रिस्क से। आप हमारे क्लासरूम कोर्स या ऑनलाइन कोर्स में से कोई भी चुन सकते है. ऑनलाइन कोर्स आपको घर बैठे कोर्स करने की सुविधा प्रदान करता है|
एक इन्वेस्टर के लिए अधिकतम रिटर्न और न्यूनतम रिस्क, निवेश के दो महत्वपूर्ण उद्देश्य होते हैं। इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी को ध्यान में रखते हुए (इक्विटी) में निवेश आज के निवेशक के लिए महत्वपूर्ण विकल्प हो गया है | इसके अलावा उन्हें रिस्क और रिटर्न में संतुलन बनाये रखना भी ज़रूरी होता है| और इसके लिए आपको सिक्योरिटीज मार्किट के बेसिक्स की जानकारी होना बहुत ही आवश्यक हैं|
कोई भी व्यक्ति जो वित्तीय बाजार में अपना करियर बनाने की महत्वाकांक्षा रखता है उनके लिए हमारे कोर्सेज बहुत ही लाभदायक है| यह कोर्स आपको शेयरबाज़ार के विभिन्न प्रकार के प्रक्रियाओ को करने में आपका मार्गदर्शन करेगा और विभिन्न बाजारों के आपसी संबंध को समझने में सहायक होगा | मार्किट के विभिन्न रणनीतियों के बारे में भी जानकारी देगा |
हमारे कोर्स से आपको सिक्योरिटी मार्किट के बारे में जानकारी मिलेगी, इसके अलावा किस प्रकार सिक्योरिटीज को कंबाइन करना है, पोर्टफ़ोलिओस को कैसे बनाना है, और उनके एनालिसिस के बारे में भी जानकारी मिलेगी| इस कोर्स में भाग लेने के बाद, आप निवेश विकल्पों का सही एनालिसिस कर पाएंगे |
यह कोर्स किनके लिए उपयुक्त है –
- नए इन्वेस्टर्स
- अनुभवी इन्वेस्टर
- व्यापारियों
- छात्रों
- सरकारी कर्मचारियों
- ग्रेहणियो
- कोई भी व्यक्ति जो शेयर मार्किट में रूचि रखता हो
शेयर मार्किट में निवेश करने के लिए कोई अलग तरह की प्रतिभा या योग्यता नहीं चाहिए, आपको केवल कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल आना चाहिए.
खुद से कुछ सवाल कीजिये –
- क्या आप घर बैठ शेयर मार्किट में निवेश करना सीखना चाहते है
- क्या आप शेयर मार्किट को अपने आय का स्रोत बनाना चाहते है
- क्या आप इन्वेस्टमेंट/ट्रेडिंग सीखना चाहते है
- क्या आप घर बैठ कर पैसे कामना चाहते है
- क्या आप वित्तीय बाजार में अपना कर्रिएर बनाना चाहते है
अगर उपरोक्त सवालों में से किसी एक भी सवाल का जवाब हां है तो आपका स्वागत है इक्विटी वेज़(Equity Ways) में| अधिक जानकारी के लिए हमारे नंबर 9669966609 पर संपर्क करे| या आप हमारे वेबसाइट https://equityways.com को चेक कर सकते है |
OE-3, प्रथम तल, वृन्दावन परिसर, तेलीपारा, बिलासपुर
मोबाइल न – 9669966609
मिलने का समय – सुबह 9 से 12
I am intrested
LikeLiked by 2 people